बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक मनीष जयसवाल लगाया अपने हिस्से का पौधा
पुरखों द्वारा संजोए गए पर्यावरण, वनों का हमें आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षण करना ही होगा:मनीष जायसवाल
हजारीबाग। पूर्वी वन प्रमंडल द्वारा हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के मटवारी स्थित राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय बालिका +2 उच्च विद्यालय प्रांगण में वन महोत्सव-2022 का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग आलोक रंजन, आर.बी.सी.आर.गर्ल स्कूल, मटवारी के प्राचार्य नागेश्वर राम, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, दारू विजय कुमार, इंस्पेक्टर, बीएसएफ, मेरु बलबीर सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, अमनारी पंचायत के मुखिया कृष्णा मेहता शामिल हुए और अपने- अपने हिस्से का पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की। हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल द्वारा मटवारी स्थित राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय बालिका +2 उच्च विद्यालय प्रांगण में कुल 200 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित हैं जिसमें शुरुआती दिन 50 पौधे लगाए गए। जिसमें अमलतास, छतवन, अमरूद, सहित अन्य किस्म के पौधे लगाए गए ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद विद्यालय की बच्चियों के बीच वन संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पंहुचने पर विद्यालय की बच्चियों द्वारा झूम-झूम हर कली बार-बार कह चलीं, आप जो पधारे रे तो महक उठी हर गली.. स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया। कई छात्राओं ने वनों की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मौके पर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और स्वतंत्रता दिवस के ठीक पूर्व वन महोत्सव का आयोजन शिक्षा के मंदिर प्रांगण में देश की भावी पीढ़ी की बच्चियों के बीच करना बेहद सुखद है। उन्होंने वनों और वृक्षों की महत्ता को बताते हुए कहा कि वृक्ष तभी हमारा जीवन कुशल हैं अन्यथा जीवन की परिकल्पना बेकार है। वर्तमान समय में भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर हैं और इसमें हमारे पुरखों का बड़ा योगदान हैं। उनके द्वारा संजोए गए पर्यावरण, वनों का हमें आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षण करना ही होगा। तभी वन महोत्सव का आयोजन सफल और सार्थक हो पायेगा। बच्चों को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन ने कहा कि विभागीय आदेश के अनुरूप कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है जिसकी शुरुआत इस स्कूल से हो रही है। पूर्वी वन प्रमंडल, हजारीबाग द्वारा सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों को गमले में इंडोर प्लांट भेंटकर सम्मान किया गया। मंच संचालन विद्यालय की सुष्मिता मैम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रेंजर विजय कुमार ने किया।
मौके पर विशेष रूप से फॉरेस्टर रामनंदन राम, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित विभाग के पंकज कुमार, प्यारेलाल सवाल, अजीत कुमार, सुदीप गंझू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।