Breaking News

मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया

रामगढ़। मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच के सौजन्य से श्री मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में पाँचवें मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक लानेवाले 22 प्रतिभा शाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर उपहार प्रदान कर एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके नाम वनिशा गोयल,आकांक्षा जैन, बिनय बुधिया, दिव्यांश अग्रवाल, कृष्ण राज मंगलम, श्रुति अग्रवाल, विज्ञात बंसल,मानस चौधरी, पुलक जैन, अनामया सरावगी, समृद्धि अग्रवाल, आराध्य जैन,हिमांशी मित्तल,कार्तिकेय जाजू, श्लोका अग्रवाल, सिद्धि अग्रवाल, हर्ष खंडेलवाल, हिमांशु अग्रवाल, कृष गर्ग,साकेत अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, तन्मय जैन। अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने समारोह की अध्यक्षता की तथा संचालन किया। स्वागत भाषण मानद सचिव डा ए के बेरलिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव कमल बगडिया ने दिया। प्रतिभागियों तथा उनके अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोहों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है तथा भविष्य के लिए प्रेरणा मिलती है।समारोह में कोषाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, तिलक राज मंगलम, श्याम सुंदर परसरामपुरिया, अरुणा जैन,डा शरद जैन,डा सौम्या जैन, सिंपल बेरलिया, रक्षा अग्रवाल, मनीषा गोयल,शेखर शरद,जगदीश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,अंजय अग्रवाल, नानूराम गोयल, पवन गोयल, रमेश बंसल, अशोक अग्रवाल सहित मारवाड़ी समाज के अनेक महिलाएँ तथा पुरूष उपस्थित थे।