Breaking News

अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा रैली निकालने के लिए बैठक का आयोजन

पतरातु (रामगढ़)। आगामी 10 अगस्त को मतकामा चौक से राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के अमृत महोत्सव को संप्रभुता से तिरंगा रैली निकालने हेतु एक बैठक हनुमंगढी पंचायत सचिवालय मे आज आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने पतरतु प्रखंड के लोगो से अपील की गयी। बैठक में उपस्थित लोगो के द्वारा इसे सफल बनाने हेतु एक कार्य समिति का निर्माण किया गया। यह तिरंगा रैली को मतकामा चौक से भुरकुंडा होते हुए पतरतु से न्यू मार्केट होते हुए तालाटंड बेंती मोर तक जायेगी।उसके पश्चात वापस हनुमंगढी पंचायत सचिवालय मे रैली मे भाग लेने वाले/ सहयोग करने वाले के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है।
इस कार्य समिति मे कार्यक्रम प्रमुख अभितेश् कुमार,गणेश कुमार ठाकुर, बिक्की श्रीवास्तव,यातायात प्रभारी अंबर कुमार, धर्मेंद्र कुशवहा, सागर पंडित, गुडू कुमार, भोजन प्रभारी सेतु प्रियदर्शी, रंजीत यादव, साउंड प्रभारी राहुल कुमार सिंह,मतकामा चौक तिरंगा यात्रा जंजुडाव प्रभारी राकेश सिन्हा,आशीष,जुलुश यात्रा प्रभारी राकेश सिंह चौहान, तृलोकि गिरी, बोलेंटियर प्रमुख बजरंगी, शुभम ठाकुर, रंजन कुमार, विशाल ,कुमार दिलीप ठाकुर, सनी गन्झु इत्यादि विनोद कुमार मनोनीत हुए।आम जनता से भी अपील है की इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करें ताकि इसे भव्य रूप दिया जाए। यह एक अद्भुत मौका राष्ट्र के प्रति सहयोग के लिए होगा।