गिरिडीह: सरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित हजारीबाग रोड रेलवे पुलिस ने फर्जी ई-रेल टिकट बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम मुश्ताक अंसारी है.
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव का रहने वाला
युवक हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल सहित रेलवे टिकट बरामद किए गए हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.