Breaking News

हजारीबागः घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी, गांव में मातम

हजारीबाग: जिले में चौपारण थाना क्षेत्र के वृंदवन में घरेलू कलह के कारण 26 वर्षीय सतेंद्र साव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी चौपारण पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर भेजा. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

सतेंद्र का झगड़ा हमेशा अपनी भाभी और बीवी से हुआ करता था

सतेंद्र साव के पिता सूरजबली साव और माता किरण देवी ने बताया कि सतेंद्र का झगड़ा हमेशा अपनी भाभी और बीवी से हुआ करता था, जिसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी, रविवार को दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद सतेंद्र के ससुराल वाले आकर उसकी बीवी को मायके ले कर चले गए, जिसके बाद सोमवार की सुबह सतेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …