Breaking News

रामगढ़ : दुल्मी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बनवाने की मांग

  • प्रखंड के युवाओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
  • विद्यालय के अधूरे कार्य को जल्द पूरा कराने का प्रयास करूंगी : ममता देवी

रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने दुलमी प्रखंड के चरकी चट्टान मे बन रहे कस्तूरबा आवसीय विद्यालय का निर्माण कार्य फंड के अभाव में पिछले 2 वर्षों से ठप पड़ा है। आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य फिर से चालू करने के मांग को लेकय स्थानीय युवकों ने विधायक ममता देवी को ज्ञापन सौंपा। जिनका नेतृत्व युवा नेता सुधीर मंगलेश ने किया। उन्होंने कहा कि निर्माण में देरी होने के कारण दुलमी प्रखंड क्षेत्र के गरीब बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने के लिए कठिनाई का सामना करना पड रहा है।

निर्माण कार्य 12 करोड के लागत से भवन निर्माण निगम विभाग से हो रहा था। विद्यालय का निर्माण होने से दुलमी प्रखंड क्षेत्र के बच्चे के सहुलियत होगी। विधायक ममता देवी ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास करूंगी। मौके पर अमित महतो,महेंद्र ओहदार,लिलेशवर महतो,उतम महतो, हेमंत महतो, पप्पू महतो, अजय भोक्ता, ताहिर अंसारी आदि मौजूद थे।

Check Also

संजय पाहन के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू

🔊 Listen to this रांचीl सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम …