Breaking News

शिक्षाविदो को सम्मानित करना सौभाग्य की बात: अमित साहू

  • रामगढ़ : रोटरी दामोदर वैली ने किया शिक्षाविदो को सम्मानित

रामगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर कमल मुरारका रोटरी ऑडिटोरियम में रामगढ़ क्षेत्र के शिक्षा में अमिट छाप छोड़ने वाले शिक्षाविद को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षाविदों ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि आज रोटरी दामोदर वैली का 24 वां कार्यक्रम है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर रामगढ़ के छह शिक्षाविद को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षाविद को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र एवं उपहार देखकर सम्मानित किया गया।

शिक्षाविदों का मनोबल हमेशा ऊंचा रहेगा

इस अवसर पर सभी शिक्षाविदों ने इस पहल के लिए रोटरी दामोदर वैली की बहुत ही सहारना करते हुए कहा कि आज के इस दौर में इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए रोटरी दामोदर वैली के सभी सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। हम लोग यह उम्मीद एवं विश्वास करते हैं कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन रोटरी दामोदर वैली के द्वारा किया जाएगा। जिससे हम जैसे शिक्षाविदों का मनोबल हमेशा ऊंचा रहेगा।

कई अन्य सदस्य मौजूद थे

इस अवसर पर रामगढ़ के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ एवं रिम्स के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता,डीके सिंह, राठौर सर,भोला घोष,राजीव सर,धीरज सर को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुभाष जैन, पूर्व अध्यक्ष नीरज चौधरी, पूर्व अध्यक्ष पीएन तिवारी,इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु साहा,गोपाल कुमार,रवि साहू समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …