इंटरनेशनल हवाई अड्डा और एम्स का किया उद्घाटन
16000 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
विश्व प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने की पूजा
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़
देवघर हवाई अड्डे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का किया स्वागत
हवाई चप्पल वाला भी कर सकेगा प्लेन की यात्रा : मोदी
बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी मिलेगा इसका लाभ
देवघर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को राज्य के देवघर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्य के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना किया। इसके बाद उन्होंने देवघर में रोड शो किया।जिसमें बड़ी संख्या में लोग उनका अभिनंदन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर दौरे के दौरान झारखंड को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन किया है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने झारखंड में अन्य 16,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जो कि 410 करोड़ की लागत से बना है। यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
उन्होंने कहा कि सरकार आभावों को अवसरों में बदल रही है।मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है।पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। मोदी देवघर एयपोर्ट की सुविधाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे चार साल पहले देवघर एयरपोर्ट की शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना के वक्त में भी समय रहते काम पूरा हुआ. कितने ही लोगों को बाबा के दर्शन में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,‘ये जो परियोनजाओं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही है। लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी।राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है।उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था।कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है।
देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहूलियत होगी।उन्होंने आगे कहा, ‘आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है।उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एरोड्रम के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।
झारखंड में अब जल्द होंगे पांच एयरपोर्ट : सिंधिया
वही इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि झारखंड में जल्द ही 5 एयरपोर्ट होंगे। झारखंड में बोकारो, दुमका और जमशेदपुर भी हवाई मानचित्र में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां के लाखों लोगों का सपना पूरा हो गया यहां 16 हजार करोड़ का विकास कार्य करने से लोगों का सपना पूरा हो पाएगा श्री सिंधिया ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट से मौजूदा समय में 500000 लोगों के आवागमन की सुविधा है उन्होंने कहा कि इससे ढाई करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा आज पहली फ्लाइट देवघर कोलकाता के बीच इंडिगो द्वारा संचालित हुई है।
प्रधानमंत्री का देवघर में हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय देवघर हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां उनका स्वागत राज्य के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने वालों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,अन्नपूर्णा देवी, राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख, हाफिजउल हसन,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, झारखंड भाजपा के प्रभारी श्री सेकिया,क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और धर्मपाल सिंह,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,सांसद निशिकांत दुबे,गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित राज्य के सांसद और विधायक भी मौजूद थे। बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने लोग पहुंचे थे।