Breaking News

रांची के बरियातू में बाल्टी में कटा हाथ मिलने से सनसनी

रांची। राजधानी रांची के बरियातू स्थित मेडिकल चौक के पीछे एक बाल्टी में रविवार को एक कटा हाथ मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए हाथ को जांच के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी तक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हाथ महिला का है या पुरुष का।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी मेडिकल स्टोर के ठीक पीछे तेतर टोली के पास एक बाल्टी में कटा हुआ हाथ रखा हुआ था। यह देखकर आसपास के लोग सहम गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह हाथ रिम्स में भर्ती एक कैंसर मरीज का है। इसे डॉक्टरों द्वारा काट कर अलग किया गया था। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …