पलामूः जिला अंतर्गत हैदरनगर के रजबंधा गांव निवासी लालमुनि पासवान की पत्नी रंभा देवी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गई. इस संबध में मृतका के पुत्र फुलेन्द्र कुमार ने हैदरनगर थाना में आवेदन देकर पंचायत की मुखिया रंजू देवी के पति दिनेश पासवान, मुकेश पासवान और राकेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया है. फुलेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा कि बुधवार की रात 11 बजे राकेश पासवान चुपके से उसके घर में घुसा तो ग्रामीणों ने समझा कि चोर है. ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. फुलेंद्र के अनुसार ग्रामीणों ने जब दरवाजा खुलवाया, तो रंभा देवी ने ग्रामीणों को यह कहकर हटाया कि उसके घर कोई नहीं आया है. तलाशी लेने की कोई जरूरत नहीं है. उसी समय उसके घर से निकले राकेश पासवान को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. खबर मिलने पर मुखिया पति दिनेश पासवान और भाई मुकेश पासवान लाठी डंडें से लैस होकर अपने आरोपित भाई राकेश पासवान को छुड़ाकर ले गये. जाते जाते उन्होंने फुलेंद्र और उनके परिजनों के साथ गाली गलौज भी किया.
पुलिस को बताया है कि राकेश पासवान का उनके घर लगातार आना जाना था