- 24 घंटे में झारखंड में कोरोना से 5 की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1537 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,039 हो गयी है. तीन संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 447 हो गया है. 1157 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,549 हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 50 हजार के करीब पहुंच गये हैं. वहीं, अब तक 460 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 5 सितंबर की रात 8 बजे तक 49,377 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 33,528 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 15,389 हो गयी है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में 4 लोगों की मौत हुई, जबकि दुमका में 1 व्यक्ति की मौत हुई.