Breaking News

जामताड़ा:एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित

  • सभी का होम आइसोलेसन
  • कपड़े व्यवसाई के परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

जामताड़ा। जिला में कोरोना दिनों दिन फैल रहा है। जामताड़ा में एक कपड़े के व्यवसायी के परिवार के कुल 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे शहर में दहशत का माहौल है। परिवार में 17 वर्ष से लेकर 52 वर्ष के लोग संक्रमित पाए गए हैं।शहर के स्टेशन रोड स्थित कपड़े व्यव्सायी पिछले दिनों कोलकाता कपड़े की खरीददारी करने गए थे। परिवार में सभी संक्रमित मिलने पर सभी को होम आइसोलेसन में ही रखा गया है।

बैंककर्मी मिले पॉजिटिव

वहीं मिहिजाम में बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं। बैंक कर्मी के पॉजिटिव मिलने पर अगले आदेश तक बैंक को सील कर दिया गया है। साथ ही कोविड 19 अस्पताल के एक एएनएम भी संक्रमित मिली है। इस प्रकार शुक्रवार तक कुल 17 मरीज जिले में पाया गया है।जिले में लगातार कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। शहर से लेकर गांव में भी कोरोना का कहर जारी है।

Check Also

जुगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 170 बच्चों को कोविड-19 का कराया गया टीकाकरण 

🔊 Listen to this बड़कागांव संवाददाता बड़कागांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय …