गिद्दी: डीएवी गिद्दी ए मे भारत सरकार के कोल मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर सी.सी.एल अरगड़ा क्षेत्र के वरीय अधिकारी विवेक कुमार (मैनेजर-पर्सनल) और प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में कई तरह के औषधिय एवं फलदार पौधों का रोपण किया। बच्चों को संबोधित करते हुए हमारे प्राचार्य ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव वाले वर्ष में हम सभी को महात्मा गाँधी के उस सपने को साकार करना है, जिसमें उन्होंने भारत को एक स्वच्छ और विकसित देश बनाने की कल्पना की थी।इस अवसर पर विवेक कुमार ने बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने तथा प्लास्टिक से बने वस्तुओं कम से कम उपयोग करने को कहा। मौके पर सीसीएल के धनंजय कुमार (कार्मिक विभाग) दुर्गेश कुमार एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।