भाजपा चितरपुर मंडल कार्य समिति की बैठक संपन्न

स्थानीय समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय

रजरप्पा(रामगढ़)। बुधवार को चितरपुर में भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार व संचालन अर्जन कुमार वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी रामगढ़ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, मंडल पालक संजय सिंह, रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल,मंडल प्रभारी बलराम महतो एवं बीजेपी जिला मंत्री रमेश वर्मा उपस्थित हुए । बैठक में पार्टी के द्वारा पूरे चितरपुर मंडल में पीछले छः महीने में किए गए कार्यों पर चर्चा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तो वही निवर्तमान जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने कार्यकर्ताओ से मोदी जी के आठ वर्ष सेवा ओर सुशासन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर प्रचार प्रसार करने को कहा। तो वही बीजेपी के युवा नेता राजीव जायसवाल ने रामगढ़ ज़िले में बिजली की समस्या को लेकर झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए आंदोलन करने की चेतावानी दी। राजीव जायसवाल ने कहा की पूर्ववर्ती रघुवर दास जी के नेतृत्व वाली सरकार में हमारा राज्य विकास के नए आयाम गढ़ने की ओर अग्रसर था। लेकिन अफसोस की आज हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार ने प्रदेश की जनता की मूलभुत समस्याओं से अपना मुंह मोड़ लिया हैं। सरकार सिर्फ अपना खजाना भरने में व्यस्त हैं। झारखंड की खनिज संपदा को लुटा जा रहा है। तो वही आम जनता बिजली पानी को लेकर सरकार के ओर टकटकी लगाए बैठी हैं। बिजली कटौती से आम जनता परेशान हैं, काम काज ठप पड़ा हुआ है, ओर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। जिसको लेकर बीजेपी जोरदार आंदोलन करेगी। वही मंडल पालक संजय सिंह ने मंडल कोर कमेटी का गठन, पन्ना प्रमुखों के गठन को लेकर चर्चा की। और संगठन को मज़बूत बनाने की बात कही।वही इस बैठक का धन्यवाद ज्ञापन निरंजन कुमार ने किया। इस मौके पर रामकृष्ण दुबे, अमृत लाल पटवा, अजय पटवा,सुरज बेदिया, रविंद्र दुबे, कमलेश करमली, महेश साव, भीमराज, उमेश वर्मा, मुंगलाल महतो, ऋषिकेश सिंह, अंशु कुमारी, रीता अग्रवाल, प्रेमनाथ महतो, जुगल महतो, मूंगालाल महतो,दीपक दांगी, नंदू पांडेय , हितेश कुमार पटेल,सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।