पतरातू के शनि मंदिर का दसवां वार्षिक उत्सव संपन्न

पतरातु (रामगढ़)। जिला के पतरातू के जयनगर स्थित शनि मंदिर का दसवीं वार्षिक उत्सव मनाया गया जहां आज शनि मंदिर में पूजा पाठ हवन कर महा भंडारा का आयोजन किया गया है इसमें पतरातू जयनगर सहित आसपास के गांव के लोग ने आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।वही रात में भव्य जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।मौके पर पुनीत पाठक,रामा प्रजापति, अशोक पाठक,सुजीत पाठक, अमित पाठक, सुमित पाठक,बबलू पाठक सहित अन्य लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।