जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत श्री कृष्ण विद्या मंदिर को फाइव स्टार की रैंकिंग

रामगढ़गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय,रामगढ़ के सभागार में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में श्री रामगढ़ गौशाला के पास स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर को सम्मानित किया गया।विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा पुरस्कार सह सम्मान पत्र दिया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल के साथ-साथ शेष सभी सम्मानित सदस्यगण, विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है। विद्यालय अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने राज्य एवं केंद्र सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उक्त योजना की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे उत्साहवर्धक समारोह निश्चित रूप से विद्यालयों की भौतिक संरचना एवं आंतरिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रभावी सिद्ध होंगे। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि विद्यालय में उत्कृष्ट पढ़ाई, अनुशासन, खेलकूद आदि के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना आवश्यक है और यह तभी संभव है जब विद्यालय परिसर स्वच्छता के हर मापदंड को पूरा करता हो। विद्यालय परिवार का छोटा सा प्रयास पर्यावरण को भी स्वच्छ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अध्यक्ष ने श्री कृष्ण विद्या मंदिर में स्वच्छता के सभी मापदंडों पर खरे उतरने का आश्वासन दिया। बच्चों एवं अभिभावकों से भी इस दिशा में सार्थक पहल करने की अपील की।