पतरातू (रामगढ़)। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बंन मिशन राष्ट्रीय मिशन प्लेग्राउंड डेवलपमेंट के तहत प्रखंड पतरातू के पंचायत बीचा में खिलाड़ियों को खेलने के लिए फुटबॉल,गोल पोस्ट,नेट,पंप यादी खेलकूद सामग्री सुपुर्द की गई। मौके पर उपस्थित खेल सामग्री पा के खिलाड़ियों में काफी उत्साह था मौके पर उपस्थित नवनिर्वाचित मुखिया सोनामति देवी ने कहा कि खेल सामग्री मिलने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।तथा गांव के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए और भी कई कदम उठाए जाएंगे।प्रखंड पतरातू प्रमुख कौशल्या देवी ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं खिलाड़ियों की कमी नहीं है अगर इन्हें मौका मिला तो अच्छा खेल प्रदर्शन कर उच्च स्तर तक खेल सकते है।मौके पर उप मुखिया सुनील सिंह,धनेश्वर सिंह,बृजमोहन सिंह,रामप्रसाद मुंडा,संतोष सिंह,कृष्णा सिंह,महावीर मुंडा,मनोज सिंह,कामेश्वर सिंह,रंजीत सिंह,सचिन सिंह, पवन सिंह आदि ग्रामीण के साथ काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।