Breaking News

साहिबगंज : सड़क सुरक्षा हम सबों की सामूहिक जिम्मेदारी हैं : डीसी

  • सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

साहिबगंज।समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलांतर्गत हुए सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।इस दौरान सड़कों को दुर्घटनामुक्त बनाने हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही दुर्घटनाओं के संभावित कारणों पर विशेष विचार-विमर्श भी किया गया।उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबों की सामूहिक जिम्मेदारी है।इस दिशा में हर व्यक्ति को सजग होकर सड़क सुरक्षा के मानकों का पूर्ण अनुपालन करना बेहद आवश्यक है।एवं जब हम अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वाहन करेंगे तब ही हमारा समाज दुर्घटना से बच सकेगा।बैठक में मोतीझरना सड़क मार्ग की चर्चा की गई एवं उस मार्ग पर लाइटिंग करने की व्यव्स्था पर विमर्श किया गया।इस दौरान जिलेबिया घाटी पर मोड़ को और सुगम बनाने तथा दुर्घटना वाले जगहों पर साइन बोर्ड लगाने पर चर्चा हुई।मिर्जाचौकी भगैय्या सड़क की मरम्मती पर चर्चा हुई एवं जल्द ही सड़क मरम्मती करने का निर्देश दिया गया। पूर्व मे एनएच 80 में रम्बल स्ट्रीट तथा साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया था,जहां जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।

लाइसेंस जांच एवं हेलमेट जांच करने का निर्देश

बैठक में बताया गया की सड़क दुर्घटना से संबंधित मामला आने पर तुरंत पीड़ित का ईलाज सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में करवाने पर विमर्श किया गया।इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने एनएचएआई के अंतर्गत लगाए गए स्पीड ब्रेकर,बोथ होल्स की वर्तमान स्थिति लगाए गए साइनस पुराने वलनरेबल पथों पर किए गए शॉर्ट टर्म मेजर्स एंड लोंग टर्म मेजर्स की समीक्षा की।बैठक में चालक लाइसेंस निलंबन की स्थिति तथा जनवरी माह से अभी तक कितने लाइसेंस रद्द किए गए हैं की जानकारी दी गई एवं उपायुक्त ने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को सघन रूप से लाइसेंस जांच एवं हेलमेट जांच करने का निर्देश दिया तथा इस संबंध में विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,डीटीओ संतोष गर्ग,जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद,जिला चिकित्सा पदाधिकारी डीएन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे

पोषण माह के अंतर्गत राजमहल के विभिन्न पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन

राजमहल प्रखंड के विभिन्न पंचायत्यों के आंगनवाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सामाजिक दूरी का पालन करते हुवे पोषण दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को अपने बच्चों के प्रति पोषण को बेहतर करना है।आज 0-6 वर्ष के बच्चे और उसके माता कर्यक्रम में शामिल हुई और उन्हें पोषण के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही क्रायक्रम के दौरान माताओं को अपने बच्चों भोजन में पौष्टिकता लिए हरी साग, सब्जी जैसे आलू , बैगन, टमाटर ,पपीता, सहजन,बीट,गोभी, सोयाबीन का प्रयोग करने की सलाह दी गयी।कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण एवं हाथ धुलाई की विधि एवं उनसे होने वाले लाभ को भी बताया गया।कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन के शमशाद आलम,वार्ड सदस्य ए एएननएम,सेविका,सहिया आदि शामिल थी।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …