उदयपुर की घटना का मानवाधिकार परिषद की अध्यक्ष ने की निंदा

कन्हैयालाल की हत्या एक जघन्य अपराध : सिंधु झा

रामगढ़। राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों कन्हैयालाल की हुई निर्मम हत्या की निंदा करते हुए मानवाधिकार परिषद की प्रदेश अध्यक्षा सिंधु झा ने मिडिया को एक बयान जारी किया है।उन्होंने बयान में कहा की राजस्थान के उदयपुर में एक विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा एक गरीब दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या एक जघन्य अपराध है। उससे भी ज्यादा बड़ा अपराध नृशंसता पूर्वक की गई हत्या का लाइव विडियो बनाकर उसे वायरल करना है।जिसके कारण देश भर में आक्रोश है फैला और शांति भंग हुई।
साथ ही उन्होंने कहा की दोनो हत्यारों के द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री का हत्या की खुली धमकी देना ये बताता है की उनके दिल में कानून का खौफ नहीं । उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से आग्रह किया है की दोनो दोषियों को फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द कड़ी सजा दे। जिससे देश में फैला आक्रोश समाप्त हो और ऐसी धार्मिक कट्टरता फैलाने वालों के लिए एक सबक हो। साथ हीं मृतक के परिवार वालों को सरकारी नौकरी और मुआवजा भी राज्य सरकार के द्वारा दिया जाए। जिससे उनके परिवार वालों का गुजर बसर हो सके।क्योंकि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था।