रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने उदयपुर की घटना को धार्मिक उन्माद की प्रकाशठा बताया है । उन्होंने कहा कि इस घटना से पुरा देश सिहर गया है। आरोपियों के द्वारा निर्मम हत्या किए जाने की जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है। प्रसाद ने कहा कि एक छोटा सा बच्चा के द्वारा डीपी लगाने से किसी व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी जाएगी? प्रसाद ने कहा कि किसी भी धर्म किसी की हत्या करने की इजाजत नहीं देता। प्रसाद ने कहा कि घटना बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। इसकी जांच विस्तार से होनी चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।