मांडू के एक व्यक्ति को निकला कोरोना
रामगढ़। झारखंड प्रदेश में एक बार कोरोना संक्रमण पैर फैलाने लगा है। लोगों को अब फिर एक बार सावधान हो जाने की जरूरत है। रामगढ़ जिला में भी कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दे दिया है।सोमवार शाम 7:00 बजे के बाद से मंगलवार शाम 7:00 बजे तक रामगढ़ जिले में 1 व्यक्ति (मांडू प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।