रामगढ। शहर के बंगाली टोला निवासी ऋषिकेश सिंह,पिता दुर्गा प्रसाद सिंह को टेलीफोन सलाहकार समिति सदस्य बनाया गया है। इस सबंंध में महाप्रबंधक , रांची व्यापार क्षेत्र , रांची से अनुमोदित पत्र सहायक महाप्रबंधक ( प्रशासन ) कार्यालय महाप्रबंधक रांची व्यापार क्षेत्र , रांची से जारी हुआ।
रांची व्यापार क्षेत्र के अंतर्गत हजारीबाग दूरसंचार / दूरभाष जिला के लिए टेलीफोन सलाहकार समिति ( टीएसी ) के सदस्य के रूप में ऋषिकेश सिंह को नामित किया गया है । यह नामांकन 14.01.2022 से 13.01.2024 तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो , तक वैध रहेगा।