माननीय विधायक रामगढ़, उप विकास आयुक्त सहित अन्य ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
रामगढ़: केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिले में कराए गए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत मंगलवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के सभागार में सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधायक रामगढ़ ममता देवी ने सभी विजयी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व बच्चों को शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने सभी से बढ़-चढ़कर स्वच्छता में अपना योगदान देने की अपील की। समारोह के दौरान माननीय विधायक ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्य किया जाए इसी क्रम में जो भी समस्याएं उनके समक्ष आ रही हैं उसके निराकरण के लिए वे त्वरित कदम उठा रही हैं। मौके पर उन्होंने सभी से कोरोना के मद्देनजर अनिवार्य रूप से टीका लेने की अपील की। माननीय विधायक ने कहा कि आदर्श विद्यालय कार्यक्रम के तहत गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ एवं एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ का चयन किया गया है। जिसके तहत उक्त विद्यालयों को सीबीएससी के तहत मान्यता दिलाने का कार्य किया जा रहा है। जो कि एक सराहनीय पहल है इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए विकास कार्य कराने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला शुरू से ही एक आदर्श जिला रहा है चाहे वह ओडीएफ हो या कोई भी अन्य विकास कार्य रामगढ़ जिला हमेशा उस में अव्वल रहा है। मौके पर उन्होंने सभी को स्वच्छता बनाए रखने एवं इसके महत्व व फायदों के प्रति जागरूक किया वहीं उन्होंने जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें हताश ना होते हुए अगली बार और भी बेहतर प्रयास करने की बात कही। मौके पर उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना एवं कोरोना टीकाकरण पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रतिनिधि श्रीमती इला रानी पाठक, विधायक प्रतिनिधि रामगढ़ मुकेश यादव, विधायक प्रतिनिधि बड़कागांव संजीव साहू, आसिफ अंसारी विधायक प्रतिनिधि मांडू, सौरभ अग्रवाल ने भी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता बनाए रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राज्य स्तरीय ओवर ऑल कैटेगरी स्वच्छता पुरस्कार में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोपा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय साकी, टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल वेस्ट बोकारो घटोटांड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुल्ही, कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ कैंट, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, मध्य विद्यालय वेस्ट बोकारो नंबर 9, जनता उच्च विद्यालय चैनपुर को सम्मानित किया गया। वहीं जिला स्तरीय सब कैटेगरी में मध्य विद्यालय चैनपुर, मध्य विद्यालय रिवर साइड सौंदा, मध्य विद्यालय कोइरीटोला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा, डीएवी अग्रसेन भरेचनगर, मध्य विद्यालय लालकृष्ण सोनामती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरका, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुवा, आदर्श मध्य विद्यालय रांची रोड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगाबार, डिवाइन ओंकार मिशन उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहर धार, प्राथमिक विद्यालय हुल्लु, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरचे, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडा टोला नावाडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरुडीह, कैंट मध्य विद्यालय रामगढ़, विवा इंटरनेशनल स्कूल, राधा गोविंद इंटर कॉलेज रामगढ़, ओम प्रकाश जिंदल स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसागढ़ा, जेएस पब्लिक स्कूल कोर्चे, मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, एंजेल पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातु, चैतन्या इंटरनेशनल स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया, श्री कृष्ण विद्या मंदिर गौशाला को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन शिक्षक संजय कुमार राय के द्वारा किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णा सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत माननीय विधायक रामगढ़, उप विकास आयुक्त, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि मांडू, विधायक प्रतिनिधि रामगढ़, विधायक प्रतिनिधि बड़कागांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य के द्वारा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।