सांसद संजय सेठ ने राजभवन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क स्थापित कर समुचित इलाज की व्यवस्था पर बात की
रांची। संत जेवियर कॉलेज रांची के बच्चे को लेकर सिक्किम (गंगटोक) टूर पर गई बस दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलते ही सांसद संजय सेठ ने तुरंत सिक्किम के राज भवन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में संपर्क स्थापित कर बात कर घायल बच्चों की समुचित उपचार करने की व्यवस्था करने को लेकर बात की। सिक्किम सरकार द्वारा घायल बच्चों का समुचित इलाज अस्पताल में किया जा रहा है पूरी व्यवस्था सिक्किम सरकार द्वारा की जा रही है सिक्किम के मुख्यमंत्री के पॉलिटिकल एडवाइजर जैकब कैलिन हॉस्पिटल में मौजूद है सांसद सेठ। ने बताया लगातार उन से और डॉक्टर से बात हो रही है इस घटना में तीन बच्चों को चोट लगी है बाकी बच्चों को रांची भेजने की व्यवस्था सिक्किम सरकार के द्वारा की जा रही है । जो बच्चे सुरक्षित है उन्हें होटल में ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है कल सरकार के द्वारा सभी बच्चों को सिलीगुड़ी लाया जाएगा इसके लिए 10 innova गाड़ी की व्यवस्था की गई है। सिलीगुड़ी से वाल्वो बस द्वारा सभी बच्चों को रांची भेजने की व्यवस्था की गई है यह सारी व्यवस्था सिक्किम सरकार के द्वारा की जा रही है।सांसद संजय सेठ ने इस सहयोग के लिए सिक्किम के राजभवन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रति अभार प्रकट की है।