रामगढ़। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल आज डीवीसी के कार्यपालक अभियंता श्री राहुल रंजन एवं अधीक्षण अभियंता श्री अनुज कुमार से मिलकर हो रही विद्युत कटौती पर चर्चा किया ,दोनों अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि कोडरमा पावर प्लांट मैं कुछ तकनीकी खराबी के कारण एक यूनिट बिल्कुल बंद हो चुका है, जिसके कारण मात्र एक यूनिट से ही बिजली की आपूर्ति झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड को की जा रही है, यूनिट को ठीक करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है! उम्मीदतन 48 घंटे के अंदर बंद पड़ी यूनिट को चालू कर लिया जाएगा! और बिजली पूर्व की भांति सामान्य तौर पर लोगों को उपलब्ध होगी! प्रतिनिधिमंडल ने DVC के अधिकारियों से कहा है कि जब तक यह समस्या रहती है तब तक यह प्रयास हो कि कम से कम 10 से 12 घंटे बिजली जिले वासियों को मिल सके ताकि रोजमर्रा की जो आवश्यकता है कम से कम वह पूरा हो पाए ! चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि जरूरत के हिसाब से ही बिजली का उपयोग करें क्योंकि जैसे थी DVC के द्वारा कुछ समय के लिए बिजली की आपूर्ति की जाती है। ओवरलोड होने की वजह से झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के पावर सब स्टेशन से लाइन ट्रिप हो जाता है जिसके वजह सेDVC द्वारा दी जा रही बिजली भी हमें निर्बाध रूप से नहीं मिल पा रहा है। वही चेंबर अध्यक्ष पंकज तिवारी ने मोबाइल पर कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रामगढ़ से बात करते हुए कहा कि डीवीसी के द्वारा जिस समय बिजली की आपूर्ति की जाती है। कम से कम उस वक्त किसी भी तरह का मेंटेनेंस कार्य के लिए शटडाउन नहीं किया जाए प्रतिनिधिमंडल में पंकज प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री, सचिव भूपेंद्र सिंह, मंजी सिंह सभापति, उप समिति उर्जा शामिल थे! उपरोक्त बातों की जानकारी चेंबर प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने दी।