रामगढ़: पीटीपीएस के क्वार्टर से चोरी हुई लैपटॉप और कई मोबाइल बरामद

• पतरातू एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

• चोरी में शामिल 3 लोग हुए गिरफ्तार

पतरातु(रामगढ़)। जिला के पतरातू पुलिस ने चोरी हुई लैपटॉप और कई मोबाइल को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। पतरातू के एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने इस बात की जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है।

एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पतरातू थाना क्षेत्र के पीटीपीएस कॉलोनी के एक सरकारी आवास से तीन मोबाइल और एक लैपटॉप चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जिसमें सफलता हाथ लगी है। पुलिस दल ने 27 जून की रात को छापामारी कर राहुल साव उर्फ भूतनी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राहुल से चोरी के बारे में पूछताछ किया तब उसने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने राहुल के पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया है। राहुल के पास से पुलिस ने पांच अन्य और मोबाइल भी बरामद किया है। यह सभी मोबाइल पीटीपीएस कॉलोनी से चोरी हुए थे। राहुल के चोरी के मोबाइल को बेचने के आरोप में पुलिस ने भुरकुंडा के रहने वाले निशांत कुमार और कंचन देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के पास से भी चोरी के कई मोबाइल बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी के दस मोबाइल बरामद किए गए हैं। वहीं राहुल साव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। चोरों को गिरफ्तार करने में पतरातू के एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक लिलेश्वर महतो, थाना प्रभारी शशी प्रकाश, सब इंस्पेक्टर वेतन कुमार सिंह और सोनू कुमार साहू आदि शामिल थे।