Breaking News

क्लब को सुंदर से सजाना जिससे हमारी संथाली संस्कृति बरकरार रहे : विनोद किस्कू

  • रामगढ़ : झामुमो जिलाध्यक्ष का मांडू प्रखंड दौरा

रामगढ़।आज झामुमों जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू मांडू प्रखंड के वेस्ट बोकारो घाटोटांड संथाल उपेल क्लब भेलगड़ाह का निरीक्षण कर जायजा लिया । साथ ही इस वैश्विक करोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया।श्री किस्कू ने कहा कि इस संथाल उपेल क्लब को और भी खूबसूरती के साथ सजाना है। ताकि एक बार जो यहां आए वह देखकर मंत्रमुग्ध हो जाए। जिससे हमारी संथाली संस्कृति बरकरार रहे।
उपस्थित थे
मौके पर झामुमो ज़िला कार्यकारणी सदस्य कमलेश पाण्डेय, ज़िला सह सचिव राम कुमार माँझी, ज़िला सह सचिव बीरजु सोरेन, ज़िला सह संगठन मंत्री नरेश हांसदा, ज़िला सह सचिव डीओ हंसदा,झामुमो केदला पंचायत अध्यक्ष कन्हाई ठाकुर, केदला पंचायत सचिव कृष्णा हेम्ब्रम, सोहन हांसदा, संकर सोरेन, पंचम करमाली, फूलचंद हेम्ब्रम, राजेश गिरी, बबलु महतो, सिठू पाहान एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

समर्थगुरु कृपा का हो उजियारा,फिर जगमग घर आंगन सारा

🔊 Listen to this निश्चय बदलेगा छद्म परिवेश, समर्थगुरु का है संदेश,सनातन संस्कृति का रक्षण …