कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने रजरप्पा क्षेत्र में दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध में खोला मोर्चा

दलितों पर हमला करने वालों को पुलिस करें अविलंब गिरफ्तार: मुन्ना पासवान

रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में 25 जून को भूमि विवाद में हुए मारपीट के मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने गंभीरता दिखलाया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि रजरप्पा थाना क्षेत्र में पोटमदगा गांव में दलितों पर अत्याचार हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव के दर्जनों लोगों ने हरवे हथियार के साथ ले सो कर हरिजनों पर हमला किया। महिलाओं के साथ मारपीट किया है। जाति सूचक शब्द लेकर जानलेवा हमला किया है।

 

उन्होंने कहा कि भुनेश्वर रविदास पत्नी बाजू देवी सहित अन्य पर गांव के दबंगों ने जानलेवा हमला किया है। इस मामले में रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इसके बावजूद रजरप्पा पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन से मांग किया कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। किसी भी हाल में दलितों पर अत्याचार करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।