हजारीबाग में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह कार्यक्रम किया

अग्निपथ योजना मानो देश के करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

हजारीबाग। केन्द्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शांतिपूर्ण सोमवार को पुराना समाहरणालय परिसर में विधान सभावार सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह हजारीबाग विधान सभावार सत्याग्रह कार्यक्रम के प्रभारी शहजाद अनवर ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना मानो देश के करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । उन्होंने आगे कहा कि केवल नौकरी पेंशन और तमंगे के लिए युवा सेना मे भर्ती नही होते हैं । युवा सेना में भर्ती इसलिए होते हैं कि इनको इस देश से प्रेम है । अग्निपथ योजना के विषय पर मिलिट्री एक्सपर्ट से लेकर तीनों सेनाओं के वरीय अधिकारी तक सवाल उठा रहें हैं । इसके बावजूद केंद्र सरकार अपने तानाशाही रवैए कर अडींग है ।

उन्होंनें ने कहा कि सेना की स्थाई भर्तियों की पूर्ति क्या चार साल की कॉन्ट्रेक्ट भर्ती से पुरी हो जाएगी । भारतीय सेना का जो इतिहास, परम्परा और अनुशासन है क्या वो चार साल के भर्ती से आ पाएगा । जबकि सेना मे हथियार टैंक गन, मिसाईल के अतिरिक्त टेक्निकल चीजों को समझने की आवश्यकता है । एसे में कम समय के अन्दर क्या ये सैनिक ट्रेन्ड हो पाएंगें । चार साल के बाद अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी तब उनके भविष्य का क्या होगा । अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पंद्रह साल की सेवा के बाद जब रेगुलर सैनिक लौटते हैं तो उनको गार्ड और बैंकों की सिक्युरिटी गार्ड और कैंटीन पर भर्ती की जाने वाले युवाओं का क्या होगा । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह ने किया ।
सत्याग्रह कार्यक्रम में कारयकारिणी के सदस्य अदिब रिजवी, डाॅ.आरसी मेहता, अशोक देव, बीसी मिश्रा, सुनिल कुमार अग्रवाल, गोविंद राम, अजय कुमार गुप्ता, बिनोद सिंह, सरयू यादव, मिथिलेश दुबे, सुनिल सिंह राठौर, नरेश कुमार गुप्ता, सलीम रजा, मकसूद आलम, मनसुर आलम, अनवर हुसैन, प्रखंड अध्यक्षों में अजीत कुमार सिंह, कैलाश पति देव, जय प्रकाश यादव, नरसिंह प्रजापति, मो. नौशाद महासचिव संजय कुमार तिवारी, मनोज नरायण भगत, ओम प्रकाश झा, मनोज कुमार मोदी, राजू चौरसिय, सुनिल कुमार ओझा, दिलीप कुमार रवि, राम अनुज सिंह, केडी सिंह, असगरी अंजूम, शिव नंदन साहू, डाॅ. दीपक बंधू, शैलेन्द्र कुमार यादव, साजिद अली खान, उपेन्द्र कुशवाहा, तसलीम अंसारी, ज्ञानी प्रसाद मेहता, उदय कुमार साव, अनिल कुमार राम, विजय कुमार सिंह, असगर अली, रोहन ठाकुर, राशिद खान, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, सैयद अशरफ अली, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, नागेश्वर प्रसाद वर्मा, माशूक, जमशेद खान, कृष्णा प्रसाद मेहता, देवधारी प्रसाद मेहता, शंकर लाल भावशिंका, बसारत हुसैन, इदरिश अंसारी, मो. हकीम, शरफूल हक, मुस्लिम अंसारी, मो. कलाम, महबूब अंसारी, कजरू साव के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।