रामगढ़। जिला पेंशनर कल्याण समाज कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय अनुमंडल परिसर में आशुतोष कुमार सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पेंशन पुनःरीक्षण प्रपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ए जी रांची बिलम्ब से भेजा जा रहा है। कुछ पेंशनरों का प्रपत्र 2 वर्ष से भी अधिक समय से जिला शिक्षापदाधिकारी के कार्यालय में जमा है।पर अभी तक रांची या पटना ए जी नहीं भेजा गया है। पोस्ट ऑफिस द्वारा भी पेंसनरों को पेंशन सम्बंधित पत्र या तो बहुत बिलम्ब से मिलता है या ए. जी लौटा दिया जाता है। इसकी शिकायत उच्चपदाधिकारियों से करने का निर्णय लिया गया। बैंक ऑफ़ इंडिया चितरपुर द्वारा मृत पेंशनरों के विधवाओं को पारिवारिक पेंशन देने में काफ़ी परेशान किया जाता है। इसकी शिकायत बैंकिंग लोकपाल कार्यालय भारतीय रिजर्ब बैंक को करने का निर्णय हुआ। जिला कार्यालय के मरम्मत में हो रहे बिलम्ब से जिला के पेंशनर बहुत चिंतित हैं। 3.7.2022 को देवघर में होने वाले बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की बैठक में अध्यक्ष के साथ 4 लोग जायेंगे। आने जाने के गाड़ी किराये का खर्च जिला कोष से दिया जायगा बाकी खर्च जाने वाले स्वयं वहन करेंगे। कार्यलय में बिजली लगाने पर भी चर्चा हुई.जिला कार्यालय के पीछे के दरवाजे का ताला तथा पीछे के झारनेट के कमरे की खिड़की तोड़ कर चोरी करने की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाप्रभारी को दी गई. सभा में मुख्यरूप से डॉ निर्मल बनर्जी, उपाध्यक्ष बृन्दावन सिंह,छोटू मोदी छुन्नू साहू,दिलीप साहा, नरेश साहू, देवशरण महतो, रामनन्दन सिंह, कुंजलाल करमाली, रामस्वरूप खन्ना आदि उपस्थित थे।सभा के अंत में प्रेमा करमाली तथा अफजल हुसैन के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2मिनट का मौन रखा गया।दिलीप साहा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा की कार्रवाई समाप्त की गई।