शहर के साहू धर्मशाला में सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

रामगढ़। आज 27 जून को प्रातः 11:00 बजे साहू धर्मशाला चट्टी बाजार में नारी शक्ति सेना द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमे समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की के प्रयास से सामूहिक विवाह को सम्पन्न किया गया ।

इस विवाह समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांडू विधायक जेपी भाई पटेल के प्रतिनिधि रंजीत सिंह द्वारा भेजा गया तोहफा, बिहार फाउंड्री के गौरव बुधिया द्वारा गृहस्थी का सामान नंदू भैया द्वारा अमित सिन्हा एवं कृषि गौरव जो संस्था के संगरक्षक भी है।इनका भी काफी सराहनीय योगदान रहा। इस विवाह को सफल बनाने में केंद्र टीम के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री प्रकाश रंजन, अध्यक्षा सुचिता तिवारी, उपाध्यक्ष सरिता शर्मा, हजारीबाग नारी शक्ति सेना के अध्यक्ष प्रियंवदा, सिरका अरगड्डा जीएम की पत्नी श्रीमती सुधा देवी सिंह के टीम का भी प्रयास एवम सहयोग काबिले तारीफ रहा। इसके अलावा रामगढ़ नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा मलिका दत्ता , उपाध्यक्ष सैयद किरमानी संगठन मंत्री शीतल सिंह ,सचिव पूनम शर्मा , प्रभारी दुर्गा देवी सदस्य रमा मिश्रा ,रमा शुक्ला, सदस्य जया साहा , सरिता देवी मुन्नी देवी, वीणा देवी, पूनम के साथ मीडिया प्रभारी मनीषा कौंडल का भी सराहनीय योगदान रहा।