नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया है। झारखंड सरकार द्वारा कहा गया है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात है।
वहीं दूसरी तरफ है चर्चा है कि इंडिया द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए द्रोपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया गया है। इसको लेकर झामुमो के भीतर अंतर्द्वंद चल रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।