बड़कागांव संवाददाता
जुगरा गांव के मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों का सम्मान व स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता शिक्षक रामदुलार साव एवं संचालन विपिन कुमार ने किया । नशा निरोधक दिवस के मौके पर लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी गई इसके अलावा नशा से संबंधित कई महत्वपूर्ण विचार विमर्श किए गए ।
कार्यक्रम में चेपा कला पंचायत के मुखिया अनिकेत कुमार नायक पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम, जिला परिषद सदस्य याश्मीन निशा , उप प्रमुख बच्चन देव कुमार, अंसारी निर्मल राम , सभी वार्ड सदस्यों एवं गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया । मौके पर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ने कहा मेरे विद्यालय में आप नामांकन करवाएं गरीब छात्रों के लिए फीस माफ है । वहीं पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम ने कहा
क्षेत्र के विकास के लिए नशा उन्मूलन कार्यक्रम आवश्यक है।आप मुझे दोबारा मौका दिए हैं मैं आभार व्यक्त करता हूं। सभी विभागों से काम को लाऊंगा । साथ ही चाणक्य आईएएस एकेडमी में आप अपने बच्चों को पढ़ाएं फीस की चिंता ना करें । वहीं मुखिया अनिकेत कुमार नायक ने कहा मैं हर समय सुख दुख में खड़ा हूं । मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा । मौके पर उप मुखिया आकांक्षा कुमारी, कैलाश साव, राम चरित कुमार, हरीश चंद्र गुप्ता,बृजेश सिंह, लखन साव, ललन साव, दिलीप नायक, लालदेव साव,सोनू इराकी ,दशरथ साव, चंद्रिका प्रसाद, अनुज कुमार सिंह, दिलीप कुमार दास, बिनोद कुमार, रंजीत तुरी,सुनील महतो,बंगाली ठाकुर,पूर्व मुखिया साधना कुमारी, कुलेश्वरी देवी, चेतलाल रजक, दशरथ महतो, वकील राणा, अमित सिंह, रामेश्वर चौरसिया,हीरालाल साव,रवि कुमार, तारकेश्वर कुमार, कामेश्वर कुमार अमीन,प्रदीप साव, बीजू महतो,एवम सैकड़ों उपस्थित थे ।