पंसस रितेश ठाकुर ने दौरा कर जरूरतमंद को आवास दिलाने का दिया भरोसा

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत बड़कागांव मध्य पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने अपने पंचायत के विभिन्न मोहल्ले मे दौरा कर जन समस्याओं को जानने का प्रयास किया । इस दौरान मसोमात सोमरी देवी पति कारु भुईया का लगभग 3 वर्षों से बेघर होकर रह रही है । जिसे आज तक किसी प्रकार कोई आवास नहीं मिला है ।पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आवास दिलवाने का प्रयास करूंगा। वही पंचायत सचिव दिनानाथ राम से बात करने के बाद आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्दी आवास दिलाया जाएगा । मौके पर उपस्थित संजय भुईयां ,कार्तिक भुईयां ,तपेश्वर भुईयां, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।