भाषा खतियान संघर्ष समिति का एक दिवसीय बैठक संपन्न

जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं होगा तब तक रहेगा आंदोलन जारी : मिथिलेश

बड़कागांव संवाददाता

ख़ातियानी भाषा संघर्ष समिति के द्वारा अमेरिकन कॉलेज ऑफ आर्ट्स के प्रांगण में एक दिवसीय बैठक विकास कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता किया गया।बैठक में रूप से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समिति का विस्तार करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।जब तक खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू नहीं होता है तब तक झारखण्ड के युवा ठगे जाते रहेंगे।माटी की लड़ाई जारी रखेंगे हम बाहरी भाषा को कदापी स्वीकार नहीं करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से मुकेश कुमार संदीप सोनी , सोनू कुमार ,उमेश कुमार, सरोज महतो, मनोज कुमार, एवं दर्जनों लोग लोग उपस्थित थे।