रामगढ़। शहर के बिजूलिया तालाब रोड स्थित अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला परिसर में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित ब्रह्मर्षियों को सम्मानित किया गया़।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा व संचालन सचिव दिवाकर सिंह ने किया़। मौके पर मुख्य संरक्षक सीपी संतन मुख्य रूप से उपस्थित थे़।मौके पर मुख्य संरक्षक सीपी संतन ने कहा कि परिषद के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन एक उम्दा कदम है़। समाज के हर परिवार को जोडना परिषद का लक्ष्य हैै़।इस दौरान सर्वप्रथम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीतनेवाले समाज के प्रतिनिधि रिवर साइड बुधबाजार चीफ हाउस के विकास पांडेय, घाटो के रंधीर सिंह, पतरातु हेसला के विरेंद्र झा, कोरचे के शैलेश चौधरी व छोटकीपोना के अरविंद सिंह मुखिया निर्वाचित होने पर मोंमेंटो देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया़। इसके साथ ही वेस्ट बोकारो घाटो के यूनियन के जीते बबन सिंह को भी सम्मानित किया गया़।इसके अलावे ब्रह्मर्षि परिषद में ट्रस्ट बनाने पर भी चर्चा किया गया़। वहीं स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतीथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया़।तमाम सदस्यों ने स्वामी जी को याद करने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया़।अंत में बिजूलिया तालाब रोड निवासी इंदू देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी़। मौके पर डॉ संजय सिंह,सीए हरिकांत वत्स, नवल किशोर शर्मा, हरेकृष्ण शर्मा, पिंटू शर्मा, शशिभूषण सिंह, विभन सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, दिवाकर सिंह, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार सिंह, रंधीर सिंह, बबन सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे़ धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विभन सिंह ने किया़।