चरही (हजारीबाग)। जिला के चुरचू प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत के हजारीबाग लोकसभा पूर्व प्रत्याशी माननीय श्री शिवलाल महतो जी और बहेरा पंचायत के वर्तमान मुखिया श्री देवकी महतो जी के पिताजी बहेरा पंचायत के पूर्व मुखिया बिगन महतो जी का निधन हो गया। इनका दाह संस्कार दिनांक 27 जून दिन सोमवार 2022 को सुबह 8:00 बजे विधि पूर्वक बोकारो नदी बहेरा घाट में किया जाएगा इनका जन्म 4 फरवरी 1948 को चुरचू प्रखंड अंतर्गत बहेरा गांव में हुआ था अपने युवा काल में गांव गांव घूम कर सभी दबे कुचले महिला पुरुष को जगाने लगे तथा अपने हक अधिकार को लेकर संघर्ष करने लगे उन्होंने झारखंड अलग राज में भी अहम भूमिका निभाये जब सीसीएल राष्ट्रीयकरण हुआ उसी समय सन 1973 में इनकी निफ्ती तापिन साउथ कोलियरी अंतर्गत तापीन में पेलोडर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे नौकरी में रहते हुए जनता का सेवा और हक अधिकार संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़े जिसका कारण बहेरा पंचायत में मुखिया पद से चुनाव भी लड़ कर मुखिया निर्वाचित 1978 में हुए तथा लगातार 35 वर्ष तक मुखिया के तौर पर अपना सेवा जनता को देते रहे इनका 5 पुत्र एवं 2 पुत्री तथा भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया को अलविदा कह दिए।ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।