साप्ताहिक ओशो ध्यान का प्रातः कालीन आयोजन सम्पन्न

याद करने में तुझे मुझसे कोई कोताही न हो, इनायत मुझपे इतनी सी मेरे मौला करना…

रामगढ़ । आज 26जून मिसिर टोला , गुप्ता मोबाईल के निवास स्थित “ओशो ध्यान मंदिर” में नियमित व साप्ताहिक ओशो ध्यान का प्रातः कालीन आयोजन उत्साह , उल्लास एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परम गुरु ओशो तथा सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया जी की मनोहारी छवि के समक्ष दीप , धूप , गंध एवं सामुहिक पुष्पार्पण के साथ हुआ। ध्यान सत्र के क्रम में कुंडलिनी ध्यान के माध्यम से दिव्य ऊर्जा को उर्ध्वगामी करते हुए दिव्यानुभूति एवं परमानंद का अनुभूत प्रयोग सभी साधकों को रोमांचित कर गया। दिव्य ऊर्जा के सूत्रपात के पश्चात सभी के मुखमंडल पर अनोखी आभा दिखाई पड़ रही थी और सभी प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।

ध्यान सत्र का संचालन कर रहे स्वामी किशोर गुप्ता ने सभी साधकों की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी अशोक गुप्ता ( गुप्ता मोबाइल ) , स्वामी राज़ रामगढी , स्वामी अयोध्या प्रसाद , स्वामी शिवशंकर साहू , स्वामी बिगन कपरदार , स्वामी अनिल रजक , स्वामी मोहन अग्रवाल , राजू जायसवाल , सुनीता देवी , सोनी देवी , कुंती देवी , चंचला देवी , सुमित्रा देवी , अंगिता देवी , रानी देवी , सुलोचना देवी , विजयलक्ष्मी कुमारी , विदुषी , वैष्णवी , शिवम् , शुभम् एवं दुर्गेश सहित अन्य ओशो साधक गण उपस्थित थे। इस तथ्य की जानकारी ओशोधारा के झारखंड स्टेट प्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर स्वामी राज़ रामगढी ने दी है। गुरु प्रसाद के वितरण के पश्चात आयोजन का विसर्जन सम्पन्न हुआ।