कार्यसमिति ने रखा वार्षिक कार्यों का ब्योरा
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी और विशिष्ठ अतिथि फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज झारखंड के चेयरमैन धीरज तनेजा हुए शामिल
रामगढ़ : शहर के बिजुलिया स्थित चैंबर भवन में रविवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 29 वां वार्षिक आम सभा दो सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और संचालन विनय अग्रवाल ने किया। मंचासीन लोगों में अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, सचिव अमरेश गणक, भूपेंद्र सिंह, दिनेश पोद्दार, गोपाल शर्मा शामिल रहे। पहले सत्र की शुरूआत अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने स्वागत भाषण से किया। पहले सत्र में चेंबर की वार्षिक गतिविधियों को रखा गया। व्यवसाय और उद्योग से ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। चेंबर के भूतपूर्व पदाधिकारी और सदस्यों ने समस्याओं को रखा। जिसपर चेंबर अध्यक्ष ने समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान आगे और बेहतर कार्य करने और व्यवसायियों के हितों में सुझाव भी साझा किया गया।
दूसरे सत्र में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी और फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंंड के चेयरमैन धीरज तनेजा शामिल हुए। सत्र की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व अतिथियो के आगमन पर बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत अतिथियों सहित रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्षों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर रामगढ़ चेंबर की ओर से अतिथियों को स्मार पत्र सौंप बिंदुवार समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यक कदम उठाने करने की मांग की गयी। जिसमें कहा गया कि बालू की घोर किल्लत के कारण जहां आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, वहीं भवन निर्माण उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है। कहा गया कि रामगढ़ छावनी क्षेत्र में अंग्रेजों के जमाने से भवन उप नियम चला आ रहा है, जिससे वर्तमान समय में शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। स्मारपत्र में रामगढ़ पटेल चौक से चुटूपालू घाटी तक आये दिन होती दुर्घटनाओं का उल्लेख कर चिंता व्यक्त की गई। पटेल चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की उपयोगिता पर भी सवाल उठाते हुए सड़क की त्रुटियों को दूर कराने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही चट्टी बाजार में सड़क के दोनों तरफ चौड़ी नालियों का निर्माण कराने, रामगढ़ में पर्यटन की दिशा में सार्थक कदम उठाने, रांची से नई दिल्ली के लिए रामगढ़ रूट पर ट्रेन का परिचालन कराने, बिजली आपूर्ति सुदृढ़ कराने सहित कई मुद्दें पर बात रखी गई।
कार्यक्रम में आगे फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंड के चेयरमैन धीरज तनेजा ने कार्यक्रम को लेकर रामगढ़ चेंबर के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बालू की समस्या राज्यव्यापी है। इस दिशा में राज्य सरकार से बात भी हुई है। सरकार की ओर से साकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया गया है। कहा कि कृषि कानून के लिए फेडरेशन ने लंबी लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के सहयोग से हम कानून निरस्त करा सके। मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव का भी काफी सहयोग रहा। इसमें रामगढ़ चेंबर ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमलोगों ने संयुक्त प्रयास से झारखंड की महंगाई बढ़ानेवाले कानून से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि स्मारपत्र में दी गई समस्याओं के लिए हर जरूरी प्रयास किया जाएगा।
वार्षिक आमसभा में मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स निरंतर रामगढ़ के विकास और समस्याओं को लेकर काम करती रही है। कोविड काल में लोगों का सहयोग करना हो या किसानों के मुद्दे की बात हो, चेबर ने हमेशा आगे रहकर काम किया है। बालू की किल्लत, बिजली अनियमितता सहित आम लोगों से जुड़े मुद्दों को भी चेंबर ने निरंतर प्रमुखता से सामने रखने का काम किया है। चेंबर द्वारा दिये स्मारपत्र में जो भी बातें रखी गई है। उसपर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वहीं ममता देवी ने कहा कि बालू को लेकर राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। समस्या का जल्द समाधान होने की संभावना है। कहा छावनी क्षेत्र के पुराने बिल्डिंग बाईलॉज को लेकर रक्षा मंत्रालय से जल्द से जल्द बात करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक विधायक नहीं, बल्कि एक बहन-एक बेटी की तरह मैं रामगढ़ के लोगों की सेवा कर रही हुं। जो भी मुद्दे और समस्याएं हैं,क्षउसपर गंभीरता से विचार कर समाधान कराने का हर संभवूछ प्रयास करूंगी।
कार्यक्रम के उपरांत विधायक मद से तकरीबन सात लाख रुपये की लागत से बननेवाले चेंबर भवन के एक नये कमरे का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया। विधायक ममता देवी ने शिलापट का अनावरण किया।
आम सभा में बसंत हेतमसरिया, डीपी सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह,सीपी संतन, बलजीत सिंह बेदी, श्यामसुंदर परशुरामपुरिया, विष्णु पोद्दार, अशोक कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, बालकिशन जालान, विनय सिंह चौहान, इंदरपाल सिंह सैनी, रमेश बौंदिया, मनजी सिंह, माणिकचंद जैन, सरोज कुमार सिंह, अनूप सिंह, कौशल किशोर, रविंद्र साहू, किशोर जाजू, सुबोध पांडेय, मुरारीलाल अग्रवाल, ओम प्रकाश चौधरी, मो.फिरोज, नरेंद्र सिंह चमन, दिलीप दत्ता, भास्कर दत्ता, चंद्रशेखर सिंह सहित कई मौजूद रहे।