सयाल दक्षिणी पंचायत में लगा पेंशन शिविर

उरीमारी : पतरातू प्रखंड अंतर्गत सयाल दक्षिणी शनि पंचायत भवन में सर्वजन पेंशन योजना के तहत शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में कुल 36 आवेदन विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, एवं विकलांग पेंशन का आवेदन प्राप्त हुआ। जिससे सत्यापन कर प्रखंड कार्यालय पतरातू को जमा किया कराया गया। मौके पर सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव ने कहा कि सरकारी योजनाओं को पंचायत के हर तबके तक पहुंचाना हम लोगों की जिम्मेदारी है और इसके लिए पंचायत के सभी लोगों का सहयोग की जरूरत है। पंचायत में इस तरह के कोई भी व्यक्ति या महिला हो तो पंचायतवासी पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित करें ताकि जरूरतमंद को उस योजना का लाभ दिलाया जा सके। पंचायत के हर तबके को यह सुविधा मिले इसके लिए हम सभी पंचायत प्रतिनिधि तत्पर है। शिविर को सफल बनाने में मुखिया जगदीश कुमार साव, पंचायत समिति सदस्य विजय साव, उप मुखिया रजनी देवी, वार्ड सदस्य डॉ महेंद्र सिंह, शीला देवी, बिलसी देवी, अनील कुमार पासवान, शिवकांतो देवी, आंगनवाड़ी सेविका रेणुका देवी, रुखसाना खातून, संगीता देवी, सुधा देवी, रेखा देवी सहित कई लोग का सराहनीय योगदान रहा।