राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का किया गया अभिनंदन
रामगढ़। इंदिरा गांधी के द्वारा 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल के विरोध में रामगढ़ जिला में भाजपाइयों ने शनिवार को “काला दिवस” के रूप में मनाया।जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संध्या 4 बजे साहू धर्मशाला में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू जी उपस्थित हुए।कार्यक्रम का मंच संचालन रंजन फौजी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री खिरोधर साहू ने दिया।कार्यक्रम के तहत आपातकाल के समय इंदिरा गांधी की दमनकारी कानून मिशा एक्ट के तहत जेल गए हुए प्रभु दयाल खंडेलवाल,समर भारती,मुरलीधर पटवा,चतुर्भुज महतो,हरी महतो,किशनचंद्र महतो,सुनील चौधरी,नीलकंठ चौधरी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी इत्यादि वरिष्ट नागरिकों का भी अंगवस्त्र एवम पुष्पगुच्छ देकर समम्मित किया गया।
मंचासिन मुख्य अतिथि सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आपातकाल को याद करते हुए बताया की कांग्रेस की इंदिरा सरकार ने मात्र अपनी कुर्सी बचाने एवम देश भर ने कांग्रेस के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए ही देश पर आपातकाल थोपा था और वही आपातकाल उस कांग्रेस के पतन का कारण बना।
आज देश में ईडी भ्रष्टाचार की जांच के लिए कांग्रेस के युवराज को बुलाती है तो कांग्रेस के समर्थक कहते हैं संविधान खतरे में है में उनसे पूछना चाहता हूं की स्वतंत्र संवैधानिक जांच एजेंसियों की जांच पर उंगली उठाने से पहले ये बताएं की देश की अपनी कुर्सी बचाने के लिए 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाकर मिडिया पर सेंसर लगाने के साथ विपक्षी नेताओं को जेल में डाल कर प्रताड़ित करना कौन सा संविधान का रक्षा होता है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने मुस्लिम,दलित और अब मुर्मू जैसी सामान्य आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पद से सम्मानित कर ये बता दिया की सिर्फ भाजपा ही है जो इस देश में सबको साथ लेकर चलने की नियत रखती है और इसी लिए भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास भी रहा है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से
वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, बलराम
महतो,आनंद बेदिया, मंत्री किरण देवी, दिलीप सिंह,वसुद्ध तिवारी,कोषाध्यक्ष
दीनदयाल कुमार, राजीव पामदत, मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता,उमेश प्रसाद,भीमसेन चौहान,धीरज साहू,ब्रजेश पाठक, सहदेव ठाकुर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, अमिता सोनी अजीत गुप्ता, ऋषिकेश सिंह,डॉक संजय सिंह,ओबीसी मोर्चा,मुन्ना खटीक, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी,सोनू,प्रह्लाद पांडे,सन्नी कुशवाहा,प्रिया करमाली,रविंद्र शर्मा,मितलेश मंडल,इत्यादि लोग उपस्थित थे।