टेक्निकल शिक्षा आने वाले भविष्य की है जरुरत : गुलाम सरवर
रामगढ़ । एजुकेशन वर्ल्ड राँची ने शनिवार को करमा हाई स्कूल में ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक करियर काउंसलिंग सह शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकील अहमद और संचालन सेराज अबेदीन ने किया।इस कार्यक्रम के माध्यम से आर आई टी के प्रोफ़ेसर डॉ अमित कुमार ने छात्र छात्राओं को दसवीं और बारहवीं के बाद टेक्निकल कोर्स की जनकारी उपलब्ध कराया और आने वाले भविष्य में रोजगार से जुड़ने के लिए सही मार्ग का चयन करने के लिए छात्रों को समय अनुसार इसका महत्व बताया। कार्यक्रम में शेखावत यूनिवर्सिटी से कपिल मित्तल उपस्थित हुए। क्वांटम यूनिवर्सिटी से सुधद वही एजुकेशन वर्ल्ड से फ़ैज अहमद, गुलाम सरवर, इम्तियाज अहमद उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में करमा हाई स्कूल में सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाया।