देश महान संकट से गुजर रहा,देश की सार्वजनिक संपत्ति बेची जा रही: धर्मेंद्र कुमार
रांची। कोयला मजदूर यूनियन का सातवां राष्टीय सम्मेलन रांची के सीएमपीडीआई कैंपस के कोयल हॉल में शुरू हुआ। पहला खुला सत्र को रमेंद्र कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईटीयूसी कॉमरेड विद्यासागर गिरी, राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड पीके गांगुली,राष्ट्रीय सचिव सह महासचिव एटक झारखंड सीता सोरेन, अशोक यादव, डिप्टी ट्रैक्टर झारखंड एटक और शत्रुघ्न महतो,अध्यक्ष यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन के लोगों ने संबोधित किया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रर्मेंद्र कुमार ने कहा देश महान संकट से गुजर रहा है। मेहनत कशो पर हमले हो रहे हैं। देश की सार्वजनिक संपत्ति बेची जा रही है। उसके खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा। सीता सोरेन ने कहा अग्नीपथ योजना विनाशकारी योजना है देश को अराजकता में झोकने का यह कदम है सरकार इस विनाशकारी योजना को वापस ले इस योजना से सेना में संविदा शुरू की जा रही है। कामरेड पीके गांगुली ने कहा कि देश में आजादी के बाद देश में विकास के लिए जो योजना बनाई गई उसके आधार पर देश विकसित हुआ और कल कारखानों का निर्माण हुआ और बीसूत्री योजनाओं का नतीजा था कि देश में लाखों लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ उन योजनाओं को देश विरोधी बताकर योजनाओं को बंद की जा रही है कल कारखानों को बेचा जा रहा है। नतीजतन करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई और तमाम पब्लिक सेक्टर और सरकारी विभागों की पद समाप्त किए जा रहे हैं हिंदुस्तान में कितनी बेरोजगारी पहले कभी नहीं थी हमें लड़ना होगा विद्यासागर गिरी ने कहा कि देश तेजी से एलपीजी की और लिबरलाइजेशन प्राइवेटाइजेशन और ग्लोबलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है इसलिए मजदूर विरोधी कानून लेबर री फोरम के नाम से लागू किए जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मानकों को भी भारत में बदला जा रहा है। देश में आभासी ख़ुशी जैसा वातावरण बनाया जा रहा है लोगों की नौकरी जा रही है और लोग हिंदू मुसलमान के नाम से खुशी मना रहे हैं अशोक यादव ने कहा कि देश सरकारी कल कल कारखानों को बेचने के लिस्ट में सीएमपीडीआई भी है और सीएमपीडीआई को बेचने के लिए अलग-अलग हथकंडा अपनाया जा रहा है सीएमपीडीआई के मजदूरों का भविष्य मजदूरों को अपनी नौकरी बचाने के लिए लड़नी होगी।