रामगढ़। आज 25 जून को मिशन पिंक हेल्थ सिरीज का 102 वां कैंप लगाया गया,जो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिसे जुलाई 2018 में शुरू किया गया। जामिया फाातिमा तुुजहरा घुटूूवा रामगढ़ कैंट झारखंड, मैं लगाया गया। जिसमें 106 adoloscent गर्ल्स को इस मिशन के बारे में बताया गया । इसमें खासकर महावारी से संबंधित एवं एनीमिया के बारे में , मेंस्ट्रूरल हाइजीन, कन्या भ्रूण हत्या और स्वच्छता सही पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी डॉक्टर सांत्वना शरण ने दी. डॉ सुधीर आर्या ने भी दिनचर्या में सुधार के बारे में बताया.
सभी बच्चों को आयरन ,की गोली और sanitary pad , ORS sachet , साबुन , बिस्कुट , Albendazole की गोली दी गई । 87 students का hemoglobin test किया गया. जिसमें 15 students 10 ग्राम% hb से नीचे पाए गए बाकी सब 10 gm% hb से उपर मिले. school की पूरी टीम ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया. डॉ पंकज बनर्जी के सहयोग से आज का यह आयोजन किया गया .
मो सलीम रजा एवं मो असद ने इस आयोजन की सराहना की एवं मो. जहीर अंसारी जिन्होंने इस स्कूल की स्थापना की है , ने इस महत्वाकांक्षी योजना को दोबारा लगाने का आग्रह डॉक्टर सांत्वना शरण जो mission pink health झारखंड की state Co-odenater और WDW , IMA की राष्ट्रीय वाइस चेयरपर्सन है ,उनसे किया।अमरजीत , मानती सुनीता ,एवं संगीता सिस्टर ने भी कार्य क्रम में सहयोग किया. स्कूल को फर्स्ट एड बॉक्स दिया गया.
.