अधिकार के लिए आंदोलन को तैयार रहे मजदूर : राघवन
गिद्दी: कोलफील्ड मजदूर यूनियन की बैठक यूनियन आवासीय कार्यालय गिद्दी में क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.बैठक का संचालन क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पांडे द्वारा किया गया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कोलफील्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय महामंत्री राघवन रघुनंदन विशेष रूप से उपस्थित थें. सर्वप्रथम अरगड्डा के यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा महामंत्री राघवन जी का जोरदार स्वागत किया गया.ततपश्चात महामंत्री राघवेंद्र ने गिद्दी , गिद्दी वाशरी, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, जी एम यूनिट, सिरका परियोजना के सभी शाखा सचिव, अध्यक्ष और प्रमुख साथियों से सदस्यता का वृत लेकर समस्यों को सुना और समाधान करने का निर्देश क्षेत्रीय पदाधिकारियों को दिया। तत्पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अरगड्ढा क्षेत्र में मजदूरों के कल्याण से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर प्रबंधन लापरवाह है,चाहे चरमराई बिजली व्यवस्था हो , या घोर पीने की पानी की समस्या, या फिर बदतर कायाकल्प का कार्य हो अथवा मजदूरों का पेंडिंग चार्जशीट, प्रमोशन या वेतन भुगतान में देरी हो, यूनियन इन तमाम समस्याओं के प्रति गंभीर है.उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष और सचिव को निर्देश दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाएं और नही तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाए. उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जेबीसीसीआई में सभी श्रमिक संगठन एक साथ हैं एवं हम लोग किसी भी हाल में लड़कर जल्द ही सम्मानजनक समझौता लेकर रहेंगे. साथ ही साथ उन्होंने मजदूरों को किसी भी लड़ाई एवं आंदोलन के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया।क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत पांडे ने अरगड्डा क्षेत्र के परियोजनाओं में मजदूरों के समस्याओं के निराकरण एवं समाधान कैसे हो,इसके लिए यूनियन निरंतर कार्य कर रही है। क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि विगत वर्षों में यूनियन की सदस्यता बढ़ी है. साथ ही लोगों का विश्वास यूनियन के प्रति बढ़ा है और आने वाले समय में हम और ताकत के साथ मजदूरों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। इस अवसर पर गोपाल भगत, संजय ओझा, रविंदर कुमार सिंह, प्रभात कुमार, संतोष झा, श्याम सुन्दर पाण्डेय, जगदीश पासवान, घनश्याम पाण्डेय, मनोज पुलकित, कृष्णा मल्लाह, कंचन राय, दीवेद्र। लोहार, लाल सिंह, अवतार सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, मनोज विश्वकर्मा, सनोज सिंह, नागेश्वर प्रसाद, राजा तिवारी, शिवबचन यादव, रमेश रावत, महेंद्र पासवान,जगनरायण बेदिया, शिवकुमार सिंह, अनिल कुमार, महेश मंडल आदि उपस्थित रहे।