रांची। आज सीपीआई ऑफिस रांची में संयुक्त छात्र संगठन(ए आई एस एफ,छात्र राजद,आईसा, एन एस यू आई) का प्रेस वार्ता केंद्र सरकार द्वारा नौजवान विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य रूप युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव,एआईएसएफ के प्रदेश महासचिव लोकेश आनंद,छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सी पी सोलंकी,आईसा के नौरीन अख्तर, उपस्थित थे।
इस प्रेस वार्ता में लोकेश आनंद ने कहा कि झारखंड में इस नौजवान विरोधी अग्निपथ के खिलाफ सभी विपक्षी छात्र संगठन का एक बैठक रखी गई थी। जिसमे यह निर्णय लिया गया कि सभी विपक्षी छात्र संगठन एक जुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। जब तक यह योजना को वापस नही लिया जाता है।कल फिरायालाल चौक पर सभी विपक्षी छात्र संगठनों के द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।आगे भी राजभवन मार्च की विशाल तैयारी की जाएगी।सरकार लगातार देश के जो रीढ़ कहे जाते है किसान,नौजवान,छात्र,मजदूर इन्हे टारगेट किया जा रहा है। छात्र नौजवानों को कॉर्पोरेट का गार्ड बनाने की तैयारी भाजपा के द्वारा किया जा रहा है।तमाम नौजवान सड़क पर आंदोलन कर रहे है आखिर यह योजना किसके लिए है जिनके लिए यह योजना लाई जा रही जब वो इससे संतुष्ट नही है तो।युवा राजद नेता रंजन यादव ने कहा कि यह अग्निपथ योजना के जबतक वापस नही ली जाएगी तबताक यह आंदोलन जारी रहेगा और यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा।सी पी सोलंकी ने कहा कि हम सभी विपक्षी छात्र संगठन एकजुट हैं और एक मजबूत लड़ाई लड़ी जाएगी।मौके पर छात्र नेता अफजल दुर्रानी,अखिलेश यादव,निशांत सिंह,सोहैल अंसारी आदि उपस्थित थे।