यातायात प्रभारी के तबादला के विरोध में ऑटो चालक संघ ने किया उग्र प्रदर्शन 

मेदिनीनगर: पलामू जिला यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस का तबादला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा किए जाने के विरोध में झारखंड डीजल ऑटो चालक महासंघ एवं झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन ने संयुक्त रूप से उग्र प्रदर्शन किया। एवं संयुक्त रूप से बैठक किया।बैठक में केंद्रीय संयोजक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस का तबादला एसपी द्वारा किया जाना ऑटो चालक को के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पलामू जिला में कई यातायात प्रभारी आए और गए लेकिन जो काम और जो व्यवहार रूद्रानंद सरस ने ऑटो चालकों के साथ ही साथ आम आवाम को दिया है वह कोई नहीं दे सकता है। इस परिस्थिति में तबादला किया जाना दुर्भाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि यातायात प्रभारी के रहते हुए किसी भी प्रकार की कोई वसूली टेंपो चालकों से किसी ने नहीं किया और ना ही वे अवैध वसूली होने दीए। उन्होंने एसपी से मांग किया कि ऑटो चालकों एवं आम अवाम के हित में अभिलंब यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस का तबादला रोका जाए। बैठक में उपस्थित लोगों ने एसपी चंदन कुमार सिन्हा के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि श्री सरस का तबादला अभिलंब रोका जाए। बैठक में जिला अध्यक्ष रमाकांत दुबे,नागेंद्र गुप्ता, अनुज मिश्रा, गोल्डन ,संतोष विश्वकर्मा, विजय कुमार, मुन्ना ,अजीत कुमार ,सत्येंद्र कुमार समेत काफी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित थे।