दलित आदिवासियों को वन पट्टा देने के बजाय वन भूमि से उजाड़ने का काम कर रही है झारखंड सरकार: रुचिर

मेदिनीनगर: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के रामगढ़ अंचल का सम्मेलन ग्राम बेड़मा में कामरेड सुषमा मुरमा के अध्यक्षता में किया गया।रुचिर कुमार तिवारी ने पार्टी का लाल झंडा पहराकर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि देश में मोदी राज में संप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है। देश में आम जनता के विकास के जगह कारपोरेट घराने मालोमाल हो रहे हैं।और मोदी सरकारी संपत्ति को कारपोरेट के हाथों बेचने में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि इसी तहत इलाहाबाद और लखनऊ स्टेशन सहित 20 रेलवे स्टेशन बाजार मूल्य से भी कम दामों में अपने चहेतों को बेच रहे हैं।सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि रामगढ़ अंचल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है गरीबों को अंचल में रसीद कटवाने, नाम सुधरवाने , एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दौड़ लगाते लगाते चप्पल टूट जा रहे हैं।लेकिन काम नहीं हो पा रहा है।उन्होंने कहा कि रामगढ़ अंचल के दर्जनों गांव अंबाखाड़ी, बेड़मा, धावा ,कोठी महुआ,चपरिया,लमटी,गोरे में 50 वर्षों से वन भूमि में रह रहे दलित, आदिवासी को वन भूमि का पट्टा देने के बदले उन्हें सरकार उजाड़ने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक आलोक चौरसिया को गरीबों से कोई मतलब नहीं है।ये चुनाव में सिर्फ गरीब जनता से वोट लेने आते हैं ऐसी परिस्थिति में सरकारी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि को दुरुस्त करने के लिए संगठन को धारदार बनाना होगा।सभा को नगर सचिव सुरेश ठाकुर एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे, शमशुद्दीन अंसारी ने भी सम्बोधित किया।
सम्मेलन में गफार मिंया,गुजरी देबी,गुमानी भूइंया, बालकिशन राम, शांति देवी, संकेंद्रिर कोरवा,मंगल मुंडा, ईश्वरी भूइंया,भोला साव ,शिव सिंह सुखलाल भूइंया,दिलबोध भुइंया,रामधनि सिंह,अजभ साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।