रामगढ़। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सानिध्य में आयोजित होने जा रहे तृतीय सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी जोर-शोर से जारी है।आगामी दस जुलाई को रामगढ़ के गुरुनानक ऑडिटोरियम में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी को लेकर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा आज गुरुनानक ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया गया। और तैयारी की समीक्षा की गई। इस मौके पर भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि आज सामूहिक विवाह समारोह के होने वाले प्रांगण में हम लोग मौजूद होकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस सामूहिक विवाह समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी भारत विकास के पदाधिकारी कटिबद्ध हैं। हमारे सभी सदस्य और पदाधिकारी सामूहिक विवाह के सफलता हेतु पूरे जोर-शोर से प्रचार प्रसार अभियान चला रहे हैं। इस कार्यक्रम के सफलता को लेकर सकारात्मक एवं सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक गोविंद मेवाड़, उमेश राजगढ़िया सचिव डॉ अलोक रतन चौधरी उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा मनमोहन सिंह लांबा, रामप्रवेश गुप्ता कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल एवं निधि इवेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर राजू कैंथ समेत अनेकों सदस्य मौजूद थे।