भुरकुंडा बाजार में वर्षों से जमा है कचरे का अंबार

भुरकुंडा : एक ओर देशभर में स्वच्छता की मुहिम चल रही है, वहीं भुरकुंडा पुराने सब्जी मार्केट में वर्षों से कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिससेयहां के दुकानदारों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके साफ-सफाई को लेकर कहीं से कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है।

बताया जाता है यहां  गोदाम है जो रखरखाव के अभाव में बेकार हो चुका है। यहां वर्षों से कूड़ा-कचरा जमा है। जिसे आजतक हटाया नहीं जा सका है। आसपास कपड़ा, मसाला और जूते-चप्पल की कई दुकानें हैं।दुकानदार बताते हैं कि कचरे की दुर्गंध से लोगों को परेशानी होती है। यही वजह है कि लोग इस रास्ते से गुजरना भी नहीं चाहते हैं।